Joharlive Team

रांची। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की है। इस बीच सरकार को फिर से जवाब पेश करने को कहा है।

बता दें कि लालू प्रसाद के मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह प्रश्न उठाया गया था कि लालू यादव जेल मैनुअल का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं। यह हाई कोर्ट के आदेश का अवमानना है जिस पर अदालत ने राज्य सरकार के आईजी प्रिजन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर से रिपोर्ट मांगा था। उसी रिपोर्ट पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कुछ-कुछ बिंदुओं पर सरकार से फिर से जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी।

Share.
Exit mobile version