पटना : लालू-राबड़ी के घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है. उनके पुत्र बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी संतान के पापा बनने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी की धर्मपत्नी राजश्री गर्भवती हैं और फिलहाल कोलकाता में आराम कर रही हैं.
परिवार में खुशी का माहौल
इस खबर के सामने आने के बाद लालू-राबड़ी परिवार में खुशी का माहौल है और परिवार के सभी सदस्य खासकर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी इस मौके पर बेहद खुश हैं. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कोलकाता से जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है, जिसका जश्न पटना और बिहार भर में मनाया जाएगा.
कोलकाता में नया साल मनाएंगे तेजस्वी
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव नए साल का जश्न अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में मनाने के लिए जल्द ही वहां रवाना होने वाले हैं. हालांकि, पहले वह वहां जाना चाहते थे, लेकिन अपनी व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों के कारण यह संभव नहीं हो सका.
2023 में बेटी कात्यायनी का हुआ था जन्म
बता दें कि 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे, जब उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था. तेजस्वी और राजश्री की शादी 2021 में हुई थी, जब तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. शादी दिल्ली में मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर संपन्न हुई थी, जिसमें परिवार के सदस्य और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी शिरकत की थी.
Also Read: नीतीश ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक, कह दी ये बड़ी बात