नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज (बुधवार) अपनी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री सांसद मीसा भारती के साथ रेलवे भर्ती घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। पिछले साल सात अक्टूबर को सीबीआई ने इन तीनों समेत 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

रेलवे भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है। भोला 2004 से 2009 तक लालू के ओएसडी रह चुके हैं। यह घोटाला लालू के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। भोला को ही इस घोटाले का मास्टर-माइंड माना जा रहा है।

आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। इस काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था। भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर से विधायक चुने गए थे।

Share.
Exit mobile version