रांची। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट रिनुअल के बाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमा कर दिया गया।
इस संबंध में बुधवार को लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू को किडनी के इलाज के लिए विदेश जाना है। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गयी थी लेकिन पासपार्ट की अवधि समाप्त हो गयी थी। इसलिए पासपोर्ट रिनुअल करा कर जमा कर दिया गया।
अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि जिस समय उन्हें इलाज के लिए विदेश जाना होगा, उस समय डॉक्टर का पर्ची और वीजा लगा कर अदालत में आवेदन दिया जायेगा। अभी आवेदन नहीं दिया गया। उनके अनुसार लालू प्रसाद का पासपोर्ट एक ही साल के लिए रिनुअल किया गया है। ऐसे आम तौर पर अन्य लोगों का पासपोर्ट दस साल के लिए रिनुअल किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सजा होने के बाद लालू का पासपोर्ट अदालत में जमा करा दिया गया था। इस दौरान पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गयी थी। लालू पशुपालन घोटाला के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में सभी में जमानत पर हैं।