पटना: लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ED ने 22 दिसम्बर को, वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को 27 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ED पहले भी लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी. इस मामले में सीबीआई द्वारा 18 मई 2022 को लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 17 लोगों के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लेने के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज किया था. बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी ED ने दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ की थी. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ED ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. जबकि लालू यादव से पहली बार पूछताछ होगी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र : 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक सदन से फिर पारित