पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार को निशाने पर लिया.
लालू प्रसाद ने सरकार के रवैये की आलोचना कि
गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव ने कहा, “यह गलत हैं, छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए था. सरकार ने गलत किया हैं.” वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी BPSC अभ्यर्थियों के पक्ष में लगातार बयान दिए हैं और उनके आंदोलन का समर्थन किया हैं.
https://x.com/NBTBihar/status/1872157470476661093?t=_MH4ZgcuV6OARmDOQlLpGw&s=08
शिक्षक खान ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की
इस बीच, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों द्वारा भूख हड़ताल जारी हैं. कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई हैं, जिसके बाद लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने भी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनके मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की.
https://x.com/NBTBihar/status/1871427735899582906?t=80n1bOEa78DtFGegl1TNYA&s=08
अभ्यर्थियों का आरोप हैं कि परीक्षा में कई खामियां रही हैं, और वे अब परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच, यह मामला और भी सुलगता जा रहा हैं, जिसके बाद राजनीति में इसे लेकर तकरार बढ़ने की संभावना हैं.
Also Read : पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, RJD नेता मनोज झा ने कह दी बड़ी बात