बोकारो: झुंड से बिछड़े हाथी के हमले से घायल दो लोगों की भी मौत. बता दें कि रविवार की सुबह अपने झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में 3 लोगों को कुचल दिया था. जिससे कोदवाटांड निवासी 65 वर्षीय सनू मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो महिलाओं चैलियाटांड की सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया निवासी मंजरी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.  बता दें कि इलाज के दौरान बोकारो के सदर अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई और एक महिला को इलाज के लिए रांची भेजा गया था. उसकी मौत भी रास्ते में ही हो गयी. तीन लोगों की मौत से ग्रामीण सदमे में हैं.

बताया जा रहा है कि तुलबूल में सुहानी हेंब्रम कुंआ से पानी लाने गई थी. वहीं, मंजरी देवी ललपनिया के जंगल से लकड़ी लाने गई थी. इसी दौरान झुंड से बिछड़े हाथी ने उन्हे कुचल दिया. संनू मांझी भी सुबह शौच के लिए गये थे, इसी दौरान हाथी ने उन्हे भी कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, कहा- दिलों को मिलाता है आगरा

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

Share.
Exit mobile version