जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के ललकी गांव में बीते रात डॉ इरफान अंसारी के जीत पर निकाले गए विजय जुलूस को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया. मामला गर्म होते देख पुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटना के बाद भाजपा नेत्री सीता सोरेन देर रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुना एवं दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक से बात की. बताते चलें कि रविवार रात 10 बजे के करीब कांग्रेस नेता डॉ इरफान अंसारी के जीत पर निकाला गया विजय जुलूस तारासठिया गांव से निकलकर ललकी गांव पहुंचा. गांव में एक लड़की की शादी थी. जुलूस वाले डीजे गाड़ी को शादी घर के सामने रोककर डांस करने लगे. गांव के लक्खी चित्रकार ने बताया कि मेरी बेटी की शादी की रस्म की जा रही थी, सोमवार को शादी है. रात को विजय जुलूस मेरे घर के सामने आए और विजय जुलूस में शामिल लड़कों के द्वारा मेरे द्वार पर लाठी पटकन शुरू किया एवं घर आए मेहमानों के साथ छेड़खानी एवं गंदे इशारे करने लगे. बताया कि जुलूस में आये लड़के शराब के नशे में धुत थे. हम लोग जब यहां से जाने के लिए बोले तो भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेत्री सीता सोरेन एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के द्वारा छेड़खानी करने एवं गन्दे इशारे करने वाले लड़को को गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे. घटना के बाद घटनास्थल पर मामले को नियंत्रण में रखने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सोमवार को अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मैं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा एवं मामले को शान्त कराया. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.