धनबाद : कतरास ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत निछानी पुलिया के समीप रहने वाले बीसीसीएल कर्मी मोहन मल्लाह के बंद आवास से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी मोहन मल्लाह ने बताया कि दुर्गा पूजा के मेला घूमने शाम को पूरे परिवार के साथ निकला था. रात करीब साढ़े बारह बजे वापस आया तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है और जब घर के अंदर गया तो कमरे में सामान बिखरा हुआ है. बक्सा और आलमीरा खुला हुआ था. घर से सोने का चेन, लॉकेट, कांसा का बर्तन के साथ नगदी पंद्रह हजार रुपये यानी कुल ढाई लाख की चोरी की गई है. घटना की सूचना ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस को दी गई. मौके पर ईस्ट बसुरिया पुलिस पहुंची और चोरी की घटना का जांच किया. समाचार लिखे जाने तक भूक्तिभोगी ने ईस्ट बसुरिया पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है.
इसे भी पढ़ें: जिला प्रशासन के बनाए कुंड में नहीं डाली पूजन सामग्री, नदी में फेंककर बढ़ाया प्रदूषण