Joharlive Desk
पटना/वाराणसी। पूरे देश में आज महा संक्रांति का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु सूर्य की अराधना की और गंगा में डुबकी लगाई। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति की काफी मान्यता है, इसमें दान, पुण्य किया जाता है और देवताओं को याद किया जाता है। बुधवार सुबह ही देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के त्योहार के दिन श्रद्धालु मंदिरों, गंगा में डुबकी लगाने पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए लिखा है कि प्रकृति, परंपरा और संस्कृति के रंगों से भरे मंगल पर्व मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, यहां गंगा आरती में भाग लिया और गंगा में डूबकी लगाई।
आपको बताते जाए कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं। मकर संक्राति के पर्व को उत्तरायण भी कहा गया है। मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और सूर्य की उपासना करने का विशेष लाभ प्रदान करता है।