रांची। रांची में मुहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। 29 जुलाई को निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है। रांची में शांति कायम रहे इसे लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल की तैनाती की जाने लगी है।
दो हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती इलाके में होनी है। सुरक्षा बल में जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आइआरबी को ड्यूटी पर लगाया जायेगा। प्रशासन शहर के कोने- कोने पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखेगा।जुलूस की मॉनेट्रिंग कंट्रोल रूम से की जायेगी। एसएसपी ने सभी कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही ना हो इसे देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया, डोरंडा, लालपुर, बरियातू थाना सहित अन्य थाना के थानेदारों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि इलाके में गश्त बढ़ा दी जाए। जिन इलाकों से होकर मुहर्रम का जुलूस निकलेगा उन इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुहर्रम जुलूस के लिए अखाड़ों के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। वैसे अखाड़े जो नये हैं या इन्हें जुलूस निकालने की इजाजत नहीं है उन्हें जुलूस ना निकालने की हिदायत दी गयी है। अखाड़ाधारियों से लाइसेंस लेकर उसका सत्यापन किया जायेगा। एसएसपी ने साफ आदेश दिया है ऐसे लोग जो माहौल खराब करते हैं उन्हें हिरासत में ले लिए जाए। पुलिस प्रमुख चौक चौराहों पर सतर्क है। इस बार शहर के कई इलाकों से फ्लाइओवर गुजर रहे हैं। ऐसे में एसएसपी ने अपील की है कि डोरंडा के लोग इस बार जुलूस ना निकालें। उन्हें आने और जाने में परेशानी होगी। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा।