Dhanbad (Nirsa) : धनबाद जिले में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त जूनकुंदर निवासी ललन भूइंया के रूप में की गई है. करंट लगने के बाद मजदूर को आनन-फानन में स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस नर्सिंग होम पहुंची. पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. यह वाक्य कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के पंचमोहली पंचायत अंतर्गत बरडंगाल स्थित त्रिपति बालाजी फैक्ट्री से सामने आई है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक व्यक्ति के पिता जूनकुंदर निवासी कुलेजन भूइंया ने बताया की बेटा रोज की तरह आज सुबह भी काम करने के लिए फैक्ट्री गया था. कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा बीमार है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल जाने के बाद पता चला की उसकी मौत हो गई है. ललन भूइंया मेरा बड़ा बेटा है. इसके अलावा एक छोटा बेटा और दो बेटी है.
फैक्ट्री प्रबंधक की लापरवाही
फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने इस घटना के संबंध में बताया की सुबह वह काम करने के लिए फैक्ट्री आया था. मिट्टी पिसाईं करने के लिए जैसे ही वह लोहे की सीढ़ी पर चढ़ा उसे करंट लग गया. सीढ़ी के पास से एक तार गया हुआ था जो कटा रहने के कारण सीढ़ी में सट गया और पुरे सीढ़ी में करंट आ गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : KKR vs LSG : कोलकाता-लखनऊ में होगी भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11