धनबाद : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा डुमरी के रहने वाले 25 वर्षीय सुभाष कुमार महतो की दुबई में मौत हो गई. मजदूर दुबई में एक स्थानीय फैक्ट्री में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई. टुंडी विधायक और श्रम विभाग ने दुबई में सुभाष की मौत होने पर मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उन्हें शव लाने में सहयोग मिला.
राज्य प्रवासी सेल और श्रम विभाग ने समन्वय बनाकर दुबई के दूतावास से बातचीत की. जिसके बाद शव को हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया. दिल्ली के बाद शव को कोलकाता लाया गया. श्रम विभाग के सहयोग और रेड क्रॉस के एंबुलेंस के सहायता से शव को कोलकाता से धनबाद लाया जाएगा.