गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महतोडीह अवस्थित निजी फैक्ट्री में हादसाहो गया. यहां काम के दौरान एक कर्मी गिरकर घायल हो गया बाद में मजदूर की मौत हो गई. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह मुस्लिम मुहल्ला निवासी मो मिराज अंसारी था. बताया जाता है कि सोमवार को मिराज अंसारी काम करने फैक्ट्री गया था. यहां काम के दौरान घायल हो गया, घायलवस्था में उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
मजदूर की मौत के बाद शव को लेकर परिजन वापस आ गए. दूसरी तरफ मामले की सूचना सदर विधायक सुदिव्य कुमार को दी गई. उनके निर्देश पर जेएमएम नेता पप्पू रजक, प्रधान मुर्मू पहुंचे. इनके अलावा माले नेता राजेश सिन्हा, कांग्रेस के हसनैन समेत कई लोग पहुंचे.
यहां महतोडीह पिकेट में मृतक के परिजनों संग वार्ता हुई. मजदूर की मौत पर 20 लाख रुपया मुआवजा में मामले में समझौता हो गया. फैक्ट्री के निदेशक द्वारा अधिकृत प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिन्हा एवं मृतक के परिजनों के बीच यह मुआवजा राशि तय हुआ. इसके अलावा 25 हजार रुपये तत्काल भुगतान किया गया. यहां बता दें कि गिरिडीह के लौह फैक्ट्रियों में आए दिन हादसे होते हैं. हादसा के बाद मुआवजा राशि देकर मामले में लीपापोती कर दी जाती है.