रामगढ़: कुजू मुरपा में श्रीराम पावर स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत बिहार के बेगूसराय के रहने वाले फिटर रामबाबू राय हर दिन की तरह अपना काम कर रहे थे. लगभग 250 से 300 की ऊंचाई पर वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे. अचानक एंगल टूट कर रामबाबू के छाती में आकर लग गया और वह नीचे गिर गए. सभी मजदूरों ने एंबुलेंस की मांग की पर श्री राम प्रबंधन एंबुलेंस देने में असमर्थ रही. करीब 1 घंटे बाद मजदूरों द्वारा एंबुलेंस बुलाया गया और घायल रामबाबू को अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इससे आक्रोशित मजदूर प्लांट के मुख्य गेट पर डेड बॉडी को एंबुलेंस में रखकर नौकरी और मुआवजा की मांग करने लगे.
मजदूरों का कहना है कि कंपनी में सेफ्टी नाम की कोई चीज नहीं है, अगर सेफ्टी बेल्ट होता तो आज राम बाबू के साथ यह घटना नहीं घटती. उनका कहना है कि सेफ्टी के नाम पर ना ही जूता दिया जाता है ना हेलमेट और ना ही सेफ्टी बेल्ट. सभी मजदूर अपने-अपने जूते पहन कर आते हैं. मौके पर कुजू पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने में लगी हुई थी. सूत्रों से पता चला कि कंपनी 2 लाख मुआवजा देना चाहती है पर मजदूर इसका विरोध कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि महंगाई को देखते हुए 2 लाख में क्या होगा. रामबाबू के पांच परिवार है जिसमें दो बेटे है. सभी मजदूर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक सभी मजदूर हड़ताल पर रहेंगे और सभी तरह के काम बाधित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व SSP और कांग्रेस नेता की मिली भगत से धनबाद में हुई 50 हजार करोड़ के कोयले की लूट : ढुल्लू महतो