पदमा। एनएच-33 बरही हजारीबाग रोड पर सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर राजकुमार भुईयां की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ईट भट्ठे में काम करने वाला राजकुमार रात करीब 9:00 बजे पैदल ही अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान सूरजपुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हो गए हैं। मुआवजे की मांग को लेकर बरही हजारीबाग रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विकर्ण कुमार लोगों को काफी समझाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका। परिवार को सहायता के रूप में कुछ राशि दी गई। सभी ग्रामीणों की मांग पर स्पीड ब्रेकर भी लगाने की सहमति बनी।
ग्रामीणों का कहना था कि 2 दिन पहले भी बोलेरो वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत इसी स्थान पर हो गए थी। इस सड़क पर तेज रफ्तार कार दुर्घटना की वजह बन रही है। आज यहां के ग्रामीण एनएचएआई को भी इसे लेकर ज्ञापन देंगे।