गुमला : झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन ने संगठन की मजबूती के लिए जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही मजदूरों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने सहित प्रवासी श्रमिक कार्ड बनवाने की अपील की. बता दें कि यह अभियान खूंटी जिले से प्रारंभ किया गया है.

इस जागरूकता अभियान में सीएफटीयूआई के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने मजदूरों को जागरूक करने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होने कहा कि समाज में नशा पान, डायन बिसाही जैसी कुरीतियां समाज को खोखला कर रही हैं. इसके चलते कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. सरकार इस क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार अभियान चला रही है जिसका सभी को लाभ लेने की जरुरत है. मौक़े पर प्रदेश महिला सचिव सुनीता कुमारी, सहित लक्ष्मी देवी, आसेन बाड़ा, अमृत लाल लकड़ा ने भी लोगों को जागरूक किया. साथ ही जल्द से जल्द श्रम विभाग से संपर्क कर जॉब कार्ड बनवाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : धनबाद से एर्णाकुलम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

 

Share.
Exit mobile version