रामगढ़: मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला क्षेत्र में जेबीसी ईट भट्टे में श्रमिकों को कार्य छोड़ घर ना जाने देने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर श्रम अधीक्षक रामगढ़ अभिषेक कुमार द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कंगौरी एवं थाना प्रभारी घाटो थाना क्षेत्र बलवंत दुबे के साथ राहवन क्षेत्र में जेबीसी मार्का का ईट भट्टे में छापेमारी की गई. मौके पर लगभग 10-12 श्रमिकों को कार्य छोड़ घर वापस जाने नहीं दिए जाने का मामला सामने आया जिसके उपरांत श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रमिकों को उनके परिवार संग छत्तीसगढ़ राज्य के शक्ति जिले में उनके गंतव्य स्थान तक रवाना किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज मांडू प्रखंड अंतर्गत केदला क्षेत्र में जेबीसी मार्का ईट बट्ठा में छापा मारा गया जहां पर लगभग 10-12 श्रमिकों को कार्य छोड़ घर वापस जाने नहीं दिए जाने का मामला सामने आने पर कार्रवाई करते हुए सभी श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों को उनके उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले में दोषी पाए गए संचालक सुरेश साहू सहित अन्य संबंधितों पर विभिन्न श्रमिक अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पीएम के विजिट से पहले रोशनी में नहाया बिरसा मुंडा जेल म्यूजियम