रांचीः उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर 17 दिनों बाद बाहर निकले. बाहर सुरक्षित निकलकर सभी मजदूर काफी खुश है. अथक प्रयास के बाद मंगलवार को टनल में फंसे सभी मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकाला गया था. सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से कुल 15 मजदूर झारखंड के थे. आज प्रदेश के सभी 15 मजदूरों से श्रम विभाग के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान पदाधिकारियों ने बारी-बारी से सबका हाल जाना. राज्य के सभी मजदूरों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद एयरलिफ्ट कर झारखंड लाया जाएगा.

सभी मजदूरों को 60 मीटर की एक 800 MM की पाइप के जरिए सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया

उल्लेखनीय है कि सिल्क्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से सभी 41 मजदूर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर 60 मीटर की एक 800 MM की पाइप के जरिए सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया. सभी को एनडीआरएफ की टीमों ने स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से सुरंग से बाहर निकाला. सभी को एंबुलेंस के जरिए सीधा चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका यहां इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: खेलो इंडिया विमेंस किकबॉक्सिंग लीग : हजारीबाग की मंदाकिनी ने 50 केजी भार में जीता गोल्ड

Share.
Exit mobile version