Joharlive Team
- कुंदरी बाजार में बाजार में मचा अफरा-तफरी गांव में पसरा मातम
- कटकमसांडी व म्यूरहंड थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कुन्दरी में घटना स्थल पर पड़ा नागेश्वर यादव व मोटरसाइकिल
हज़ारीबाग़/चतरा। कटकमसांडी- हज़ारीबाग़ जिले के कटकमसांडी थाना एवं चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव आराभुसाई पंचायत के झोंझी गांव निवासी नागेश्वर यादव पिता भोला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की देर शाम लगभग 6:00 बजे के बीच की है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागेश्वर यादव कर्मा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया था ।यह बाजार कटकमसांडी एवं म्यूरहंड थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कुंदरी नामक जगह पर लगता है ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नागेश्वर यादव सब्जी खरीदने की बात वह थैला लेकर अपने मोटरसाइकिल पर बैठने वाला था। इसी बीच जंगल क्षेत्र से तीन लोग हथियार के साथ आए ।सभी का चेहरा कपड़े से बंधा हुआ था। जैसे ही नागेश्वर यादव मोटरसाइकिल के करीब पहुंचा। और वह मोटरसाइकिल स्टार्ट करने वाला था ।इसी बीच तीनो लोग आए और उस पर फायर कर दिया। उसे तीन गोली मारी गई ।गोली लगने के बाद वह घटनास्थल पर मोटरसाइकिल के बगल में ही गिर पड़ा।
गोली मरने के बाद तीनों हथियारबंद लोग जंगल की तरफ चले गए ।प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है की गोली मारे जाने के बाद वे लोग माओवादी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। गोली चलाने की घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गया। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग अपना सामान छोड़कर ही बाजार से भाग खड़े हुए। इधर घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।
समाचार भेजे जाने तक नागेश्वर यादव मोटरसाइकिल के साथ घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था।जंगली इलाका होने की वजह से किसी भी थाना क्षेत्र की पुलिस घटना स्थल पर समाचार लिखे जाने तक नही पहुंच पायी थी। इस बाबत हजारीबाग डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।