रांची : कुरमाली भाषा परिषद विगत कई वर्षों से राजधानी रांची में टुसू पर्व के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है. अपनी परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को जागृत रखने एवं आने वाली अपनी पीढ़ी को इससे रू-बरू कराने को लेकर अपने समाज के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत राजधानी रांची के एक निजी होटल के सभागार में टुसू पर्व के पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी और समीक्षा को लेकर आयोजन समिति की ओर से एक बैठक की गई. बैठक में टुसू पर्व की तैयारी पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया जिसमें आयोजन समिति के संस्थापक पदाधिकारी सहित कुर्मी समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे.

बैठक में कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो ने बताया कि टुसू पर्व हमारे समाज का काफी खास महत्व रखने वाला त्यौहार है, जिसमें हम समाज के लोग इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित होते हैं और पूरे परंपरागत तरीके से इस त्यौहार को सपरिवार ससमाज एक साथ एकत्रित होकर काफी हर्ष उल्लास वातावरण में मनाते हैं. उन्होंने कहा कि आज टुसू पर्व जातीय सीमा को पार कर लोकप्रिय त्योहार हो गया है. झारखंड के सभी निवासी धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं. बैठक में मुख्य रूप से विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, डॉक्टर धनेश्वर महतो, इंजीनियर सत्यनारायण महतो, भूदेव मनोज महतो, प्रोफेसर पार्वती महतो, रंभा देवी, प्रवर कुमार महतो, समीर पोद्दार उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version