जामताड़ा : आईएसए जामताड़ा द्वारा जिले के सैकड़ों गांवों में पटना से आए कलाकारों के दल ने लोक संगीत, नुक्कड़ नाटक, वाटर सेफ्टी प्लानिंग, वॉटर रिसोर्स मैपिंग, वाटर बजटिंग एक्सरसाइज, एसएचजी इन्वोलमेंट, प्रकृति एवं जल संरक्षण विषय पर रैली यात्रा, स्कूल कंपटीशन एवं बच्चों संग पर्यावरण संरक्षण हेतु गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है. इसी के निमित्त रविवार को भेलाडीह गांव में संस्था के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गीत संगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल जामताड़ा अंतर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है. आईएसए के सदस्य लगातार गांव-गांव जाकर जन जागरूकता एवं वहां की वास्तविक समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं.
कार्यक्रम संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि सरल एवं मृदु भाषी ग्रामीणों के बीच इस गतिविधि को करते हुए टीम को एक अलग अनुभव की प्राप्ति हो रही है. साथ ही संथाल इलाके की मूल भूत परेशानियों को समझना तथा उनसे प्रकृति तथा जल ही जीवन है विषय पर बात करके जीवन और वर्तमान समय की सबसे बड़ी जल संकट तथा प्रकृति के साथ हो रहे दुर्व्यवहारों के विषय में जानकारी मिल रही है. हमारे द्वारा किए जा रहे आग्रह जल बचाएं, उसका संरक्षण करें, आस –पास में साफ सफाई रखें इत्यादि को ग्रामीणों का काफी साथ मिल रहा है. प्रकृति से हम हैं, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन के तहत चल रहे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है.