रामगढ़: जिला के कुज्जू ओपी में पिछले दिनों घटित कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में कोयला व्यवसायी पर गोली चलने की घटना का पुलिस ने उद्वेदन करने की बात कही है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड संख्या -228/23, धारा-307/385/ 386/ 387 / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 25 ( 1-बि) ए/26/35 दिनांक 02.10.2023, आर्म्स एक्ट के अनुसंधान के क्रम में 11 दिसम्बर को रात्री कुज्जू ओपी क्षेत्र में छापामारी कर शंकर करमाली को पकड़ा गया है. जिसने पुछताछ करने पर इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने साथियों का नाम-पता बताया. उसके निशानदेही पर कुज्जू फोरलेन जाने से पहली सड़क के किनारे झारियों से कांड में प्रयुक्त हथियार (देशी पिस्टल) को बरामद कर जप्त किया गया है. उसके बताये अनुसार कांड में संलिप्त अन्य 3 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उनके निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट का स्पलेण्डर प्लस मोटर साईकिल को बरामद कर जप्त किया गया है.
खुद को बताया अमन साहु गिरोह का सदस्य
अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना-अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. सभी ने अपने आप को अमन साहु गिरोह का सदस्य बताया है. उन्होंने बताया कि गिरोह के शीर्ष सदस्यों के कहने पर ही कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर के कोयला व्यवसायी कल्याण पाण्डेय को जान मारने की नियत से उन पर गोली फायर किया था. पकड़ाये सभी अभियुक्तों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है तथा सभी अमन गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं.
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अभियुक्तों शंकर करमाली उम्र करीब 37 वर्ष पिता स्व सुखदेव करमाली पता – कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर, थाना – माण्डू (कुज्जू) जिला-रामगढ, खुशबुद्दीन अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता:- मो० तसलीम अंसारी वर्तमान पता:- कुंदरियाबांध, कुज्जू, थाना – माण्डू (कुज्जू), जिला – रामगढ स्थाई पता – पलानी, थाना- पतरातु जिला – रामगढ़, दिपक कुमार सिंह उम्र 31 वर्ष पिता प्रभुनाथ सिंह वर्तमान पता साई नगर कुंदरियाबांध, कुज्जू, नियर साईं मंदिर, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला रामगढ, अभिरंजन ठाकुर, उर्फ डब्लु ठाकुर, उम्र 22 वर्ष, पिता रामहित ठाकुर, ग्राम ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू थाना माण्डू (कुज्जू) जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में एक सिल्वर रंग का देशी पिस्टल जिसके बट के दोनो तरफ मैरून रंग का लकड़ी नट से कसा हुआ, साथ ही लकड़ी के मध्य में दोनो तरफ गोल्डन रंग का स्टार बना हुआ, एक काला रंग का बिना नंबर प्लेट का स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकिल जिसका इंजन / चेचिस नम्बर बदला हुआ, दो मोबाइल फोन सहित कई सामानों को पुलिस ने जप्त किया है. छापामारी टीम में पुअनि विनय कुमार, ओपी प्रभारी कुज्जू, पुअनि सुमित कुमार पाण्डेय, कुज्जू ओपी सशस्त्र बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पुलिस ने रामगढ़ से दबोचा आरोपी को
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.