नई दिल्ली: इस शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. दर्शकों के लिए ये मौका खास होगा, क्योंकि इस दिन कृति सेनन की फिल्म “दो पत्ती” जैसे धमाकेदार प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे. चलिए आपको बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी है.
काजोल और कृति सेनन स्टारर दो पत्ती
दो पत्ती 25 अक्टूबर को OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हो रही है. मूवी में कृति सेनन डबल रोल में दिखेंगी. इसके अलावा काजोल फिल्म में एक दमदार किरदार में नजर आने वाली है. फिल्म दिलवाले के बाद ये दूसरी बार कृति और काजोल साथ में काम कर रही है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म कृति के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फ़ल्म्स के तहत बनाया गया है.
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5
डार्क फैंटेसी थ्रिलर हेलबाउंड सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर, 2024 से स्ट्रीम होगा. येओन सांग-हो द्वारा निर्देशित सीरीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. इसे देखकर आप खूब एंजॉय करेंगे.
हेलबाउंड सीजन 2