रांची: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ रांची के सचिव, पिंटू कुमार सिंह ने झारखंड राज्यपाल से मुलाकात कर आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स को कर्मचारी राज्य बीमा निगम और भविष्य निधि कवरेज का लाभ दिलाने की मांग की. इस महत्वपूर्ण बैठक में उनके साथ संघ के अन्य प्रमुख सदस्य कृष्णकांत चौधरी, संजीत कुमार, और मृत्युंजय तिवारी भी मौजूद थे. पिंटू कुमार सिंह ने राज्यपाल महोदय को बताया कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स का बड़ा हिस्सा बिना बीमा और भविष्य निधि कवरेज के काम कर रहा है, जो उनके जीवन और भविष्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने न्यायालय के फैसलों और विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया

राज्यपाल महोदय ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मामले की गहराई को समझते हुए अधिक जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. राज्यपाल महोदय ने सुझाव दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फिर से उनसे मुलाकात की जाए. राज्यपाल महोदय ने इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान की आश्वासन दिया. पिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों के हित में उनका संगठन हर संभव प्रयास करेगा. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री और ESIC मुख्यालय को भी पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया है और इसे लेकर अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया

 

Share.
Exit mobile version