बोकारो: कोयलांचल के डीआईजी ने बोकारो में अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए बोकारो जिला के पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगाई. क्राइम मीटिंग में बोकारो पुलिस कप्तान के साथ डीएसपी और जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे. कोयलांचल के डीआईजी ने साइबर क्राइम हो या नक्सल समस्या या अपराधी घटनाओं समेत हर घटना से पुलिस कैसे निपटे उसके मूल मंत्र दिए ताकि पूरे जिले में अमन और शांति बहाल रहे. जिले का क्राइम ग्राफ नीचे बना रहे. डीआईजी की माने तो पुलिस का आमलोगो से मधुर संबंध स्थापित बेहतर हो इसको प्राथमिकता दी गई है. अपराध और अपराधियों पर बोकारो पुलिस किस तरह लगाम लगाए इसपर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि नक्सली हो या साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस सक्षम है. इसलिए साइबर अपराधी या नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं. यह अभियान हमेशा चलता रहेगा ताकि अपराधियों के दिल में खौफ बना रहे. उनकी माने तो धनबाद में साइबर अपराधी का पीछा करते हुए एक पुलिस जवान की मौत से वह काफी मर्माहत है. लेकिन अब साइबर अपराधी हो या नक्सली हो उनसे निपटने के लिए पूरी रणनीति तैयार है.

Share.
Exit mobile version