जमशेदपुरः कोवाली थाना क्षेत्र के साहू पाड़ा में रविवार को उत्पाद पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. यह छापेमारी अभियान पूर्वी सिंहभूम के उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर गुप्त सूचना पर की गयी. इस दौरान पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के विनिर्माण में संलिप्त दो अभियुक्तों को घटनास्थल से गिरफ्तार भी किया है. शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
63.975 ली अवैध विदेशी शराब जब्तः
कोवाली पुलिस ने रॉयल प्लेयर, स्टर्लिंग रिज़र्व B-7, मैक डोवेल्स न.1, किंग्स गोल्ड एवं गोवा किक ब्रांड के विभिन्न पैक साइज का बोतलबंद कुल- 63.975 ली अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. इसके अलावा करीब 50 लीटर तैयार रंगीन तरल शराब, 35 लीटर स्पिरिट, एक ली कैरामेल के साथ-साथ खाली PET बोतल, विभिन्न ब्रांडो का कॉर्क सहित ढक्कन बरामद किए गये.