Joharlive Desk
नयी दिल्ली। भारत ने सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया है। सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द करने का आदेश दिया है।
कोरोना वायरस की निगरानी के लिए मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 13 मार्च शाम साढ़े पांच बजे से 15 अप्रैल तक सभी मौजूदा वीजा रद्द माने जाएंगे। सिर्फ राजनयिकों, अधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को जारी रोजगार वीजा को इस आदेश से छूट दी गई है।
भारतीय मूल के नागरिकों के लिए जारी वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा इस अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं होगी।
चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा पर 15 फरवरी के बाद गये भारतीय तथा विदेशी नागरिकों के देश में आने पर उन्हें 14 दिनों तक स्वास्थ्य निगरानी में आबादी से अलग रखा जाएगा। सरकार ने अपने नागरिकों को जब तक आवश्यक न हो विदेश नहीं जाने की सलाह दी है क्योंकि वापस आने पर उन्हें 14 दिनों तक निगरानी में रखा जा सकता है।