Joharlive Desk

पटना । बिहार के बारह अलग-अलग जिले में चार महिला समेत 53 लोगों के वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6993 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी बुधवार देर रात की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रोहतास जिले में कोरोना के सबसे अधिक 17 मामले मिले हैं। इसके बाद दरभंगा में 16, समस्तीपुर में छह, सीवान में तीन, अररिया, किशनगंज और मधुबनी में दो-दो तथा अरवल, भागलपुर, गया, कैमूर और पटना में एक-एक समेत कुल 53 लोगाें के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिनमें चार महिला भी शामिल हैं। इस तरह बिहार में संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6993 हो गई है।

विभाग के अनुसार संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को अलग कर दिया गया है। होम क्वारंटाइन में रह रहे बाहर से आए लोगों का घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version