देवघर: कोठिया उच्च विद्यालय के छात्र को स्कूल के एक शिक्षक ने मामूली बात पर थप्पड़ मार दिया. इससे छात्र की हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र को लगातार उल्टी हो रही है और वह रह-रहकर बेहोश हो रहा है. बोलने में भी उसे परेशानी हो रही है. डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है. डॉक्टर के मुताबिक, कनपटी में थप्पड़ लगने से अंदरुनी चोट की आशंका है. वैसे सीटी स्कैन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. जख्मी छात्र राकेश कुमार आठवीं कक्षा में पढ़ता है. उसने बताया कि स्कूल के शिवम सर की पीरियड था और वे सभी छात्रों से उसका रोल नंबर पूछ रहे थे. चूंकि मैं पीछे के बेंच पर बैठा था, इस कारण सर का आदेश सुन नहीं पाया. मेरी बारी आने पर उन्होंने मेरा रोल नंबर पूछा और अचानक एक थप्पड़ जड़ दिया. इससे राकेश स्कूल में ही अचेत हो लगा. दर्द के कारण वह स्कूल भी पूरा नहीं कर पाया और घर आ गया. जहां उसे कई बार उल्टी हुई. मां सुधा देवी ने कारण पूछा तो राकेश ने पूरी घटना की जानकारी दी. घर में राकेश एक बार बेहोश भी हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक देख उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां भर्ती होकर उसका इलाज चल रहा है. सोमवार को राकेश का सीटी स्कैन होगा.