Johar Live Desk : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल यानि STF की टीम ने गुरुवार देर रात बिहार में एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस छापेमारी में STF की टीम ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस को हथियार बनाने और आपूर्ति करने वाली फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए है.
लालबाजार पुलिस की टीम ने गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की पहल की है. पुलिस सूत्र ने पुष्टि की है कि हथियार बनाने का कारोबार एक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की दुकान के पीछे चल रहा था. यहां से लगभग 24 पाइप बरामद किए गए है जिनका उपयोग मुख्य रूप से 7 मिमी पिस्तौल बनाने के लिए किया जाता था. इसके अलावा घटनास्थल से एक क्रिस्टल बनाने की मशीन, कई गोलियों के खोल और कई हथियार भी बरामद हुए है.
अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट और कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के प्रभारी वी. सलीमन नेशा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने मधुबनी में एक हथियार कारखाने में एक गुप्त अभियान चलाया है. साथ ही बिहार पुलिस टीम की मौजूदगी में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मधुबनी के रहने वाले राजू कुमार शाह, राजू कुमार चौधरी उर्फ बिरजू, इफ्तिखार आलम और इशख्त आलम के रूप में हुई है.
Also Read : नशे के खिलाफ रांची पुलिस की जेसीबी कार्रवाई
Also Read : कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में फिर गोलीबारी, अमन साहू गैंग ने ली जिम्मेदारी
Also Read : पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, हेल्थ मिनिस्टर ने फिर क्या किया… जानें
Also Read : मंत्री दीपिका पांडेय ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
Also Read : चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का ह’त्यारा सहित दो धराये, SSP क्या बोले… देखिये
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का आदेश “हादसे के बाद बिना पैसे हो इलाज”…
Also Read : इस बार किस दिन मनाया जाएगा मकर संक्रांति, 14 या 15 जानें…
Also Read : चुट्टूपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा, LPG गैस से लदा टैंकर पलटा