कोलकाता: चर्चित रेप–मर्डर केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक नई मोड़ लेते हुए कई जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें हावड़ा, सोनारपुर और हुगली समेत कम से कम तीन स्थानों पर पहुंची हैं. खासकर, हुगली में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पहले से ही सीबीआई जांच कर रही है, जिसमें संदीप घोष को हिरासत में लिया गया है. कोर्ट ने सीबीआई को घोष की 8 दिन की हिरासत मंजूर की है, जबकि एजेंसी ने 10 दिन की मांग की थी. अब ईडी भी इस केस में जांच का हिस्सा बन गई है, जो मामले को और गहरा कर रही है.
क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. आरोपी संजय रॉय, जो घटना के वक्त नशे में था, उसी बिल्डिंग में वारदात के बाद सो गया था. पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में संजय रॉय ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिसने जांच को नई दिशा दी. गिरफ्तारी के बाद, रॉय वारदात के तुरंत बाद फोर्थ बटालियन गया और वहां फिर से शराब पीकर सो गया. पुलिस ने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनसे संजय रॉय और अन्य संदिग्धों की पहचान की गई. अब इस मामले में सीबीआई के बाद ईडी की जांच की एंट्री ने केस को और पेचीदा बना दिया है.