रांची: अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस ने ED के डिप्टी डायरेक्टर सुबोध कुमार को नोटिस भेजा था, मंगलवार को पुलिस की टीम उनसे पूछताछ के लिए ओड़िशा पहुंची थी लेकिन वो अपने कार्यालय में नहीं थे. पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम को बैरंग लौटना पड़ा.
पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि राजीव कुमार औस सुबोध कुमार के बीच व्हाट्सएप चैट मिले हैं. सुबोध कुमार ने कोलकाता पुलिस को मेल के द्वारा सूचित किया है वह निजी कारणों से छुट्टी पर हैं इसलिए वह जांच के लिए आई टीम से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.