कोलकाता। हावड़ा में बड़ी मात्रा में नकदी के साथ झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गिरफ्तारी मामले की जांच कर रही राज्य की सीआईडी को दिल्ली में कार्रवाई करने से दिल्ली पुलिस ने रोक दिया गया है।
बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल सीआईडी ने एक बयान जारी कर बताया कि तीनों विधायकों से नकदी मिलने के मामले की जांच करने के लिए सीआईडी की एक टीम चाणक्यपुरी स्थित सिद्धार्थ मजूमदार के ठिकाने पर छापेमारी कर तलाशी के लिए दिल्ली पहुंची थी। सीआईडी के अनुसार छापेमारी से पहले ही उनकी टीम को दिल्ली की साउथ वेस्ट पुलिस ने रोक दिया। सीआईडी ने बताया है कि कोर्ट का वारंट होने के बावजूद सीआईडी टीम को दिल्ली पुलिस ने तलाशी और छापेमारी करने से रोक दिया गया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को हावड़ा के पांचला में पुलिस ने शनिवार शाम को करीब 49 लाख रुपये बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच कर रही सीआईडी ने मंगलवार को महेंद्र अग्रवाल नाम के व्यवसायी के कोलकाता स्थित ऑफिस पर छापा मारकर तीन लाख रुपये की नकदी, कई बैंक पासबुक और चांदी के 250 सिक्के बरामद किया था।