रांची। कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल को 25 अगस्त को रांची के जोनल कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए निर्देश दिया गया है। ईडी ने मंगलवार को कोलकाता में झारखंड उच्च न्यायालय के वकील राजीव कुमार के खिलाफ जबरन वसूली के एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी अमित अग्रवाल और राजीव कुमार को आमने सामने रख पूछताछ करना चाहता है।
ज्ञात हो कि अमित अग्रवाल ने एक शेल कंपनी से संबंधित जनहित याचिका में राहत देने के नाम पर राजीव कुमार पर जबरन वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया था। राजीव कुमार फिलहाल ईडी की पुलिस हिरासत में है और उससे उसकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है। रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार को 31 जुलाई को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि राजीव कुमार को उस नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उसने एक जनहित याचिका 4290/21 में अमित अग्रवाल से बचाने के नाम पर उगाही थी, जो मुख्य रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ है। राजीव कुमार पर आरोप है कि उन्होंने याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा के साथ मिलकर कारोबारियों और कंपनियों से रंगदारी वसूलने के लिए जनहित याचिका दायर की है। वहीं राजीव कुमार की गिरफ्तारी के मामले में कोलकाता पुलिस ने ईडी के रांची जोन के पूर्व उप निदेशक सुबोध कुमार को भी नोटिस जारी किया था। कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार के साथ उनकी कुछ कथित व्हाट्सएप बातचीत के आधार पर उन्हें तलब किया था।