जमशेदपुर : साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जो इलाज के लिए कम राजनीति के लिए ज्यादा जाना जाता है, उसका दौरा सोमवार को भाजपा नेता और कोल्हान के पूर्व डीआईजी रहे राजीव रंजन सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की व्यवस्था देख पूर्व डीआईजी भड़क उठे और अस्पताल के अधीक्षक की जमकर क्लास लगा दी.
मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी मरीज का यहां ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मरीज के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से अविलंब मरीज को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में हाथ आजमाने उतरे भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह की इस पहल का कितना असर होता है.