Chaibasa : कोल्हान यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1 करोड़ 58 लाख 96 हजार 800 रुपये का गोलमाल हो गया। रातों-रात बैंक अकाउंट से ये रकम दूसरे खतों में ट्रांसफर कर दिये गये। इस बात का खुलासा तब हुआ जब यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने चाईबासा के मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज कराई। कुलसचिव की शिकायत के आधार पर मुफस्सिल थाना में बीते 19 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के कानों तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने इस मसले को काफी गंभीरता से लिया। ASP अभियान पारस राणा और ट्रेनी ASP सह मुफस्सिल थानेदार निखिल राय एवं सदर SDPO की देखरेख में SIT गठित की गयी। गठित SIT ने तफ्तीश शुरू की। टेक्निकल सेल की भी मदद ली गयी। झारखंड के रांची, रामगढ़ और बोकारो के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ तक टीम को भेजा गया। जगह-जगह ताबड़तोड़ रेड की गयी। एक क्लू मिला और SIT ने तीन लोगों को उठा लिया। धराये लोगों के नाम धनंजय कुमार प्रजापति, संजय कुमार और अमृता शर्मा बताये गये। इनके पास से 14 लाख 80 हजार रुपये कैश, पांच मोबाइल फोन, एक ATM और 73 पीस बैंक चेक जब्त किया गया।SIT ने झारखंड और झारखंड से बाहर जिस किसी भी खातों में 1,58,96,800/- रुपये ट्रांसफर किये गये थे, उन खातों में से करीब 93 लाख रुपये डेबिट फ्रीज करवा दिया। वहीं, युनिवर्सिटी के बैंक अकाउंट में रिइम्बर्समेंट (Reimbursment) की कार्रवाई बैंक के जरिये की जा रही है।
तफ्तीश में जुटे SIT के अधिकारी तब चौंक गये जब इस कांड को अंजाम देने में दो बैंक के अधिकारी को शामिल पाया। उनका माथा तब और चकराया जब एक अधिकारी महिला निकली। धराये तीन लोगों में पहला शख्स 35 साल का धनंजय कुमार प्रजापति बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह रामगढ़ के पानी टंकी रोड के परसोतिया गांव में रहता है। दूसरा शख्स 35 साल का संजय कुमार है। वह भी रामगढ़ के परसोतियां गांव का रहने वाला है। संजय कुमार रांची के कडरू स्थित ESAF बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है। वहीं, तीसरी संदेही गुनहगार 26 साल की अमृता शर्मा बोकारो की रहने वाली है। वह यस बैंक की चास ब्रांच में काम करती है। धराये तीनों लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, कांड में शामिल अन्य लोगों को दबोचने के वास्ते छापेमारी की जा रही है।
Also Read : पांच वर्षीय लापता उमरा का श’व पानी लगे गड्ढे से बरामद