Jamshedpur : कोल्हान DIG मनोज रतन चौथे ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। इस बैठक में साल 2024 में घटित सभी आर्म्स एक्ट और फायरिंग से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। डीआईजी ने केस संबंधित अनुसंधानकर्ताओं, थाना प्रभारियों, अंचल निरीक्षकों और पुलिस उपाधीक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा भी की। इस बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
DIG ने बताया कि फायरिंग से संबंधित मामलों का उद्भेदन जमशेदपुर पुलिस द्वारा तेज़ी से किया गया है। बावजूद इसके, अब से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये निरोधात्मक कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि अपराधियों के खिलाफ सीसीए निगरानी प्रस्ताव और थाना हाजिरी की कार्रवाई की जाए, साथ ही फरार अपराधियों की संपत्ति की कुर्की भी की जाए।
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : ससुराल में इस हाल में मिली Pregnant बहु
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR
Also Read : दिनदहाड़े युवक को मा’री गो’ली, फोन आने पर घर से निकला था बाहर
Also Read :आज नहीं चलेगी दुमका–रांची एक्सप्रेस, कई और ट्रेनें भी प्रभावित