सिमडेगा/कोलेबिरा : कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने जिले के आम जनता एवं देशवासियों के जान माल की सुरक्षा के लिए झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सड़क चौड़ीकरण की मांग की. विधायक कोनगाड़ी ने सदन से कहा कि सिमडेगा जिला झारखण्ड के बहुत सुदूरवर्ती गरीब एवं जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ जिला है. यहां के लोग जंगल और कृषि पर आश्रित होकर अपने जीवन को व्यतीत करते हैं. यहां के बहुतायत लोग बाजार हाट करके अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, किन्तु इस जिला में रांची सिमडेगा एनएच-143 में आए दिन जाम और दुर्घटना होते रहता है, जो अति सोचनीय विषय है. इस सड़क में दो चार ऐसे स्थान है जहां पर ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती है. जैसे फिकपानी मोड़, गहरा नाला और छगरी बन्धा की सड़कें सकरीली है. जिससे घटनाएं होती हैं. मैं सदन के माध्यम से जनहित में मांग करता हूं कि वैसे स्थानों पर चौड़ीकरण करते हुए आम जनता को सुरक्षित किया जाए.

इसे भी पढ़ें: अवैध माइंस के अंदर से आई आवाज, डोजर ऑपरेटर की सूझबूझ से बची 10 मजदूरों की जान

 

Share.
Exit mobile version