कोडरमा: लगातारबारिश के चलते कोडरमा का रेलवे कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. यहां बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. आलम ये है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और लोग बिस्तर के ऊपर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
रेलवे कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति
कोडरमा की रेलवे कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. रेलवे कॉलोनी के तकरीबन सभी घरों में बारिश का पानी 5 फीट तक भरा पड़ा है. रेलवे कॉलोनी में रहने वाले स्टाफ का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का पानी घरों में घुस जाने से लोगों के घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है. इसके साथ ही कई रेलवे स्टाफ ड्यूटी जाने में असमर्थ दिख रहें हैं. कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह की पत्नी गीता सिंह ने बताया कि बारिश के चलते उन्हें बहुत परेशानी हो रही है. किचन में रखा सारा सामान जलमग्न हो गया है. साथ ही घर में रखा सारा सामान पानी के कारण बर्बाद हो गया है. अगर इसी तरह और बारिश होती रही तो उन्हें दूसरी जगह सहारा लेना होगा.
जलमग्न हुआ घर का सामान
तस्वीरें साफ बता रही हैं कि वहां रहने वाला स्टाफ कितना परेशान हो रहा है. मोटरसाइकिल, कूलर, वॉशिंग मशीन, गैस सिलेंडर पूरी तरह से पानी में डूबे नजर आ रहें हैं. यहां तक कि घर में रखी अलमीरा में भी पानी घुस गया है.
वार्ड पार्षद नीलू सिंह ने बताया कि ये इलाका निचले क्षेत्र में आता है और जब भी जोरदार बारिश होती है, ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. उन्होंने बताया कि यह इलाका रेलवे का है, इसलिए यहां नगर परिषद से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है.
रेलवे स्टाफ ने क्या कहा?
वहीं, रेलवे स्टाफ ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है, जब यह कॉलोनी जलमग्न हुई हो. हर साल बारिश में यहां की हालत ऐसी ही हो जाती है. रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है. अभी तक जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था रेलवे की ओर से नहीं की गई है.