JoharLive Team
कोडरमा। घरेलू विवाद के बाद झुमरीतिलैया में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार की सुबह कोडरमा जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला कुछ समय पहले ही वहां पहुंची थी। ट्रेन आते ही उसने दो बच्चों के साथ पटरी पर छलांग लगा दी। तीनों की वहीं मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला और बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।