कोडरमा: महिला से मां लक्ष्मी के दर्शन कराने के नाम पर ठगी कर ली. महिला की कान की बाली और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए. घटना तिलैया मुख्य बाजार के भगवती मार्केट के समीप की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महिला के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली है. पीड़ित महिला निर्मला देवी सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी. उसी दौरान उन्हें एक अनजान शख्स मिला और उनके परिवार से जुड़ी कुछ समस्याओं के बारे में बताया. अनजान शख्स के द्वारा बताई गई समस्याएं महिला को सटीक लगी और उन्हें उस शख्स पर भरोसा हो गया. इसी बात का फायदा उठाते हुए ठग ने उसके घर में हो रही समस्या के समाधान के लिए मां लक्ष्मी के दर्शन कराने की बात कही.
ठग ने महिला से कहा कि मां लक्ष्मी के दर्शन तभी संभव है, जब शरीर पर कोई भी कीमती गहने ना हो और पहने हुए गहने को उतारने को कहा. ठग की बात मानकर महिला ने अपने मंगलसूत्र और कान की बाली को सब्जी के थैले में डालकर मां लक्ष्मी के दर्शन के लिए आगे बढ़ी और वह जैसे ही पांच कदम आगे बढ़ी ठग सब्जी वाला थैला लेकर फरार हो गया. इससे पहले भी 25 फरवरी को इसी तिलैया बाजार से ठगों ने एक महिला के साथ ठीक इसी तरह ठगी की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं, ताकि ठगी करने वालों की पहचान की जा सके.