मरकच्चो : कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के मरकच्चो- बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, देवीपुर के समीप एक बुलेट के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से बुलेट चला रहे नाबालिग की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के घोड़थ्म्बा ओपी क्षेत्र के पटमा गढ़हा जैरूवाडीह निवासी 17 वर्षीय प्रकाश यादव पिता अर्जुन यादव के रूप में की गयी है़.
जानकारी के अनुसार, युवक बरियारडीह की ओर से बुलेट मरकच्चो की ओर जा रहा था़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुलेट तेज रफ्तार में था. इसी दौरान बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया़ जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया़ युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.