पांच कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
कोडरमा: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी दिखी है. उसने दो रेल यात्रियों को स्टेशन पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मामले की शिकायत के बाद पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है. कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांचों कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शिप्रा एक्सप्रेस के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद 6 से 7 की संख्या में कोच अटेंडेंट ने मिलकर गया से ट्रेन में सवार हुए दो यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की.
प्रत्येक सीट के 3-3 हजार नहीं देने पर की मारपीट
कोडरमा जीआरपी के मुताबिक पंकज कुमार और सुमन कुमार नाम के दो रेल यात्री शिप्रा एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर गया रेलवे स्टेशन में सवार हुए थे. दोनों ने टीटीई से मिलकर एसी कोच में सीट कंफर्म करने का आग्रह किया. टीटीई ने उन्हें ट्रेन में सीट नहीं होने की बात कही। इसके बाद एसी बोगी के कोच अटेंडेंट इन दोनों यात्रियों के पास पहुंचे और उन्हें कंफर्म सीट देने की बात कहते हुए सामान रखने वाली सीट दोनों यात्रियों को बैठा दिया. थोड़ी देर बाद कोच अटेंडेंट दोनों यात्रियों से प्रत्येक सीट के लिए तीन-तीन हजार रुपये की मांग करने लगे.
मारपीट के बाद धमकी भी दी
शिप्रा एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा स्टेशन पहुंची दोनों यात्री ट्रेन से उतरने लगे। इसी बीच 6 से 7 कोच अटेंडेंट ने दोनों यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा. बेल्ट और लात-घूसों से दोनों की जमकर पिटाई की गई और ट्रेन खुलने के बाद उन्हें कभी भी शिप्रा एक्सप्रेस में सफर नहीं करने की धमकी भी दी.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.