कोडरमा: रेलवे सेटेशन पर दो मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. कोडरमा आरपीएफ पोस्ट में मोबाइल चोरी की शिकायत पर आरपीएफ के जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और चोरों को पकड़ने में सफल रहे. आरपीएफ ने चोरों को जीआरपी कोडरमा के हवाले कर दिया. जहां दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, कोडरमा आरपीएफ पोस्ट में दो यात्री मथुरा पासवान और सोहेब खान मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे लोग कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सोए हुए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके मोबाइल चुरा लिए.
यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने तुरंत स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया जिसमें दो चोर मोबाइल चोरी करते देखे गए, जिसके बाद आरपीएफ ने चोरों की पहचान और उसकी खोजबीन शुरू की. आरपीएफ कोडरमा स्टेशन पर गस्ती कर ही रही थी कि दो युवकों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया. जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया. दोनों युवक आरपीएफ जवान को देख कर भागने लगे लेकिन, पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद दोनों युवक से पूछताछ की गई. उन्होंने अपना नाम गोविंद कुमार और पवन कुमार बताया. उन्होंने बताया कि वे दोनों दोस्त हैं और कबाड़ी का काम करते हैं.
इसके अलावा वे कभी कभी कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी भी किया करते हैं. आरपीएफ ने उनके पास से चोरी की दोनों मोबाइल बरामद कर ली है. चोरों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया है. आरपीएफ ने उपस्थित गवाहों के समक्ष दोनों मोबाइल की जब्ती सूची बनाकर मोबाइल को जब्त कर लिया और मोबाइल चोरी की शिकायत करने वाले दोनों यात्री से चोरों की पहचान कराई. आरपीएफ ने दोनों चोर को जीआरपी कोडरमा को सुपूर्द किया है. जीआरपी ने दोनों चोर के खिलाफ अपराध संख्या 24/2022 U/S 379,411& 34 IPS की धारा के साथ मामला दर्ज किया है.