कोडरमा: राजा तालाब से लापता किशोर का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान 17 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है जो कोडरमा थाना क्षेत्र के बरसोतीया बार का रहने वाला बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नीतीश कुमार रविवार से ही घर से लापता था और उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन सोमवार को उसका शव तालाब से बरामद किया गया.
सोमवार को राजा तालाब से लापता किशोर का शव बरामद किया गया. रविवार से लापता नीतीश की खोजबीन के दौरान उसका कपड़ा और साइकिल राजा तालाब के पास देखा गया था. जिसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इसको लेकर संभावना जताई गयी कि राजा तालाब में डूबने से नीतीश की मौत हो गई होगी. इधर घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तिलैया डैम से गोताखोर को बुलाया गया.
गोताखोर के काफी खोजबीन के बाद तालाब में डूबे 17 वर्षीय किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया. मृतक के पिता विजय प्रसाद ने बताया कि तीन दिन पहले उसके पुत्र का तीन युवकों से झगड़ा हुआ था और उन लड़कों ने उसके पुत्र नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
मृतक के पिता विजय प्रसाद ने अपने पुत्र नीतीश कुमार की हत्या की आशंका जताई है. इधर घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.