Joharlive Team
कोडरमा। तीन तलाक के एक मामले में रविवार को एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। जयनगर थाना के कटहाडीह गांव निवासी शबाना खातून ने अपने पति अबु बकर उर्फ शाबिद खान के विरुद्ध दी मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज एक्ट के तहत कोडरमा थाना में 21 दिसम्बर को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पति पर आरोप लगाया कि पति उससे दहेज की मांग करते थे और मारपीट करके घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने अपने पति के विरुद्ध बरही थाना में दहेज उत्पीड़न एवं कुटुंब न्यायालय, हजारीबाग के समक्ष भरण-पोषण वाद भी दाखिल किया है। जबकि पीड़िता के पति ने पीड़िता एवं उसके परिवार वालों के खिलाफ एक परिवाद पत्र कोडरमा न्यायालय में दाखिल किया है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 19 दिसम्बर 2019 को पीड़िता के पति द्वारा कोडरमा न्यायालय में पीड़िता के विरुद्ध दाखिल मुक़दमे में तारीख पर अपने परिवार के साथ आई थी। वहां पीड़िता के पति अबु बकर उर्फ़ शाबिद खान ने कहा कि तुम केस उठा लो नहीं तो परिणाम बुरा होगा। उसने दूसरी शादी कर लेने की बात कहते हुए कहा कि मैं तुम्हें तीन तलाक देता हूं। तीन बार तलाक बोलकर यह कहते हुए वह चला गया कि अब तुम मेरी पत्नी नहीं हो। तुम मेरे यहां अब नहीं रह सकती। कोडरमा पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करते हुए आरोपित अबु बकर उर्फ़ शाबिद खान को गिरफ़्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया।