Joharlive Team
कोडरमा। कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. बता दें कि बागीटांड के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन में 200 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उपायुक्त की ओर से कोरोना वायरस के दूसरी लहर से बचाव के लिए संक्रमित लोगों के इलाज, जांच, बेड, रखरखाव, साफ-सफाई समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त रमेश घोलप ने नगर प्रशासक, नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर की समुचित साफ-सफाई के साथ समय-समय पर सेनेटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को कोविड केयर सेंटर के सफल क्रियान्वयन के लिए चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिला और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रुम का संचालन करने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार से पैनिक न हो. आपकी सतर्कता और सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अवश्य रुप से करें। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी निजी अस्पताल प्रबंधकों को अपने-अपने अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए रखना है, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी और सिविल सर्जन को जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में पंचायत स्तर पर लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए टीकाकरण केंद्र में आकर टीका जरुर लगवाएं।