कोडरमा: कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के गजरे गांव में बीती रात ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कथित बच्चा चोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया।
पुलिस उस व्यक्ति को अपने साथ चंदवारा थाना ले आई। हालांकि, इससे पूर्व पुलिस को काफी प्रयास ग्रामीणों को समझाने में करना पड़ा। चंदवारा पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जिस व्यक्ति की पिटाई की है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
वह व्यक्ति अपना नाम पता बता पाने में सक्षम नहीं हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि लोग बच्चा चोर की अफवाहों में न पड़े। अगर इस तरह की कोई भी अफवाह फैलती है या बच्चा चोर के पकड़े जाने की बात आती है तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें।