JoharLive Team
कोडरमा। कोडरमा के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय, उनके भाई आनंद राय, कलीम अंसारी और राजू अंसारी के विरुद्ध वन विभाग ने रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर विस्फोटक रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन चारों लोगों पर वन विभाग ने अपने यहां भी वन विभाग की भूमि पर अभ्रक के अवैध खनन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों प्राथमिकी वन विभाग के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक ने दर्ज करायी हैं।
थाने को दिए लिखित आवेदन में फॉरेस्टर ने कहा है कि 31 दिसम्बर को वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चटकरी स्थित शारदा अभ्रक खदान पर अवैध उत्खनन को रोकने के मामले में छापेमारी की थी। उस दौरान अभ्रक खदान पर से 5 पावर जेल और 2 डेटोनेटर बरामद हुआ। बताया गया है कि शारदा अभ्रक खदान पर कोडरमा के महेश राय, उनके भाई आनंद राय, ढोडहकोला के कलीम अंसारी और राजू अंसारी मिलकर विस्फोटक से अभ्रक की खदान को उड़ाते हैं और इसे अवैध रूप से खनन करवाते हैं। इस सम्बन्ध में वन विभाग ने अपने यहां जो प्राथमिकी दर्ज की है, उसमें इन लोगों पर आरोप है कि वन विभाग की भूमि पर स्थित शारदा के अभ्रक खदान में इन लोगों के द्वारा लगातार जेसीबी मशीन से अभ्रक का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसम्बर को वन विभाग के डीएफओ अवधेश कुमार ओझा और एएसपी अभियान कुमार आलोक के नेतृत्व में एसटीएफ और स्वाट के जवानों ने शारदा अभ्रक खदान पर छापेमारी की थी और इस दौरान एक पोकलेन मशीन, तीन मोटरसाइकिल, 5 पावर जेल 2 जिलेटिन बरामद की थीं। हालांकि पुलिस को देखकर अभ्रक के धंधेबाज बाइक छोड़कर घने जंगल में भाग गए थे।